हिन्दी टीवी चैनल सीएनईबी द्वारा कार्टूनों की चोरी
साधन सम्पन्न हिन्दी समाचार टीवी चैनल सीएनईबी ने अलग-अलग ब्लॉगों पर प्रदर्शित मेरे कार्टूनों में से ५ कार्टून उड़ा लिए और मनमाने ढंग से उनमें बड़ी बेशर्मी के साथ फ़ेरबदल भी कर डाला। उल्लेखनीय है कि इसके लिए हिन्दी समाचार टीवी चैनल सीएनईबी ने मुझे किसी प्रकार की जानकारी या सूचना देना भी ठीक नहीं समझा, उपयोग के लिए पूर्वानुमति लेना तो बहुत दूर की बात है। बाप का माल जो समझा! यहां दिए चित्र को देखने से सहज ही अनुमान हो जाता है कि मुफ़्त के माल से किस प्रकार सज्जा करने का आनन्द लिया गया है।
इन कार्टूनों के बारे मैं जब मुझे पता लगा तो मैंने हिन्दी समाचार टीवी चैनल सीएनईबी के
मुखिया और

जानेमाने पत्रकार श्री राहुलदेव से फ़ोन पर सम्पर्क कर अपनी बात कही और उन्हें इस बारे में उनके ई-मेल पर विवरण भी भेज दिया। कई बार स्मरण संदेश भेजने पर भी उनकी ओर से मुझे कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नही हुई। शायद उन्होंने प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझा या शायद उन्हें इसकी आदत ही नही है।
हिन्दी समाचार टीवी चैनल सीएनईबी की इस हरकत ने एक रचनाकार यानी
कार्टूनिस्ट चन्दर के अधिकारों और कॉपीराइट का जिस बेशर्मी से हनन किया है, वह शर्मनाक है।
चित्र: (बांये) कार्टूनिस्ट चन्दर और (दांये) वरिष्ट पत्रकार श्री राहुल देव
यहां ऊपर दिए चित्र को आप चाहें तो उस पर क्लिक करके बड़ा करके भी देख सकते हैं।
आवश्यक हो तो
कार्टूनिस्ट चन्दर से सम्पर्क करें:
tcchander@gmail.com cartoonistchander@gmail.com फ़ोन ०-९८९१०८४७०७ (9891084707)
अन्य ब्लॉग (देखने के लिए उस पर क्लिक करें):
कार्टूनिस्ट चन्दर,
कार्टून इंस्टीट्यूट,
कार्टूनकाल,
टूनकाल,
कार्टूनपन्ना (सुलेखा.कॉम),
मुस्कानदूत
यह पृष्ठ
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment